WordPress एक CMS (Content Management System ) जिसके मदद से वेबसाइट या ब्लॉग को बनाया जाता है |
वर्डप्रेस एक open source कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है ( licensed under GPLv2).
मतलब WordPress Software को कोई भी फ्री में इस्तेमाल कर सकता है और संशोधित
कर सकता है |
CMS (Content Management System ) एक टूल होता है जिसके मदद से डिजिटल
कंटेंट को मैनेज किया जाता है | जैसे- कंटेंट, कमेंट,फोरम,रजिस्ट्रेशन |

मार्केट में कई CMS (Content Management System ) सॉफ्टवेयर उपलब्ध है :
- WordPress
- Joomla
- SharePoint
- Drupal
- Magento
- Kentico CMS
- Telerik Sitefinity
- TYPO3
- DotCMS
- DotNetNuke
- MODX
- Magnolia
इन सब में से वर्डप्रेस सबसे बेहतरीन CMS (Content Mangement system) है |
इसका मुख्य वजह निम्न है –
- वर्डप्रेस एक फ्री सॉफ्टवेयर है|
- वर्डप्रेस को कोई भी आसानी से सिख सकता है|
- ई-कॉमर्स, ब्लॉगिंग से लेकर व्यापार और पोर्टफोलियो वेबसाइटों के लिए भी वर्डप्रेस बेहतरीन है |
- usability and flexibility के हिसाब से वर्डप्रेस छोटे बड़े किसी भी प्रकार के बिज़नेस के लिए उपयुक्त है|
- वर्डप्रेस पे बिना खर्च के अपने डोमेन और होस्टिंग के साथ खुद का वेबसाइट बनाया जा सकता है |
- इंटरनेट पे उपलब्ध वेबसाइट के 36% से ज्यादा वेबसाइट WordPress पे बनाया गया है |
- WordPress में बिना कोडिंग जाने किसी भी तरह के वेबसाइट बनाये जा सकते हैं |
WordPress पे किस तरह का वेबसाइट बना सकते है?
Table of Contents
वर्डप्रेस में किसी भी तरह का वेबसाइट बनाया जा सकता है |
- Blog Website
- Business websites
- eCommerce stores
- Portfolios
- Membership sites
- E-learning website
- Forums
- Social networks
Blog Website
ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से thoughts, photos, reviews, tutorials, recipes
इत्यादि लोगों से साझा किया जाता है |
किस भी प्रोड्कट के बारे में जानकारी, हेल्थ, बैंकिंग, फाइनेंस ये सभी जानकरी ब्लॉग
वेबसाइट के माध्यम से साझा की जाती है |
See Also: ब्लॉग क्या है और कैसे बनायें
Business websites
इस डिजिटल दुनिया में किसी भी प्रकार के बिज़नेस के लिए वेबसाइट का होना बहुत जरूरी
है | वेबसाइट के माध्यम से प्रोडक्ट की मार्केटिंग ऑनलाइन की जा सकती है | ग्राहक को
किसी प्रोडक्ट के बारे में जानना होता है तो वो सबसे पहले उस कंपनी के वेबसाइट पे
जाता है |
E-commerce website
ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किसी भी प्रोडक्ट और सेवा को बेचा
जाता है और उसके बदले जो पेमेंट मिलता है वो भी ऑनलाइन ही प्राप्त किया जाता
है | वर्डप्रेस में आसानी से E-commerce website का सेटअप किया जा सकता है |
Portfolios
अपने artwork, design और skills एक portfolio website के माध्यम से शेयर किया
जाता है | वर्डप्रेस में आसानी से पोर्टफोलियो वेबसाइट बनाया जा सकता है |
Membership website
किसी भी प्रकार कोर्स , या सदस्य्ता वाला वेबसाइट जहाँ पे उस कोर्स या इनफार्मेशन को
एक्सेस करने के लिए पेमेंट सिस्टम होता है वैसे वेबसाइट को Membership website
बोला जाता है | इसमें लॉगिन कर के वेबसाइट के कंटेंट को एक्सेस किया जाता है |
E-learning website
स्टूडेंट ऑनलाइन कोर्स कर सकता है अपनी प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकता है,
संसाधनों को डाउनलोड कर सकता है| एक ई-लर्निंग वेबसाइट से बहुत कुछ कर
सकते हैं। वर्डप्रेस पे आसानी से इंस्टिट्यूट के लिए E-learning website बना सकता है |
Forums Website
एक फोरम वेबसाइट के मदद कोई भी यूजर सवाल पूछ सकता है उसका जवाब दे सकता है
अधिकतर फोरम वर्डप्रेस पे बना हुआ है |
WordPress को किसने बनाया
WordPress May 27, 2003, को रिलीज हुआ था | इसके फाउंडर Matt Mullenweg और
Mike Little थे| उस समय इस प्रोजेक्ट को b2/cafelog नाम दिया गया था |
जैसा की पहले ही बता दिया गया है की WordPress एक Open Software है | इसे कोई भी
इस्तेमाल और modify कर सकता है | वर्डप्रेस की अब काफी बड़ी कम्युनिटी है
हैं जो अपना कंट्रीब्यूशन दे रही हैं और हर दिन इस सॉफ्टवेयर में कुछ नया अपडेट हो रहा है |
WordPres पहले सिर्फ ब्लॉगिंग के लिए बना था लेकिन लगातार लाखो कंट्रीब्यूटर के
मेहनत के बाद और नए फीचर्स जोड़ने के बाद आज वर्डप्रेस सबसे बेहतरीन CMS
(कंटेंट मनैजमेंट सिस्टम ) में माना जाता है |
WordPress.com vs. WordPress.org
WordPress.com
WordPress.com का ओनर एक कंपनी है जिसका नाम Automattic है यह
कंपनी Matt Mullenweg के द्वारा स्थापित किया गया था।
WordPress.com का होस्टेड version हैं जहाँ अकाउंट बना कर ब्लॉग और वेबसाइट
बनाया जाता है | इसको इस्तेमाल करने के लिए पेमेंट करना परता है |
Custom domain, Google Analytics integration, और storage space, plugins और
themes के इस्तेमाल के लिए Paid upgrades करना परता है |
WordPress.org
WordPress.org वह जगह है जहाँ से आप वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर अपने स्वयं के
सर्वर या वेब होस्टिंग अकाउंट पे इनस्टॉल कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं |
WordPress सॉफ्टवेयर open-source है इस लिए इसे फ्री में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं|
वर्डप्रेस का WordPress.org version इस्तेमाल के लिए अपना डोमेन और होस्टिंग खरीदना
होता है |
WordPress.org एक non-profit foundation है
डोमेन क्या है
वेब होस्टिंग क्या है
WordPress पे वेबसाइट बनाना कैसे शुरू करें
वर्डप्रेस एकदम फ्री है और इस पर वेबसाइट बनाना भी एकदम आसान है | वर्डप्रेस पे वेबसाइट
बनाने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है –
- Domain name
- Web hosting
- WordPress software installed on (Hosting account)
डोमेन नाम और वेब होस्टिंग खुद से खरीदना परता है | कई कंपनी होस्टिंग के साथ डोमेन फ्री
देती है |
होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वर्डप्रेस ( Quick Install ) का ऑप्शन देती है ताकि ग्राहक
होस्टिंग खरीदने के बाद आसानी से वर्डप्रेस इनस्टॉल कर सकें |
See Also: वर्डप्रेस पे वेबसाइट कैसे बनाएं
WordPress Theme इनस्टॉल करें
वर्डप्रेस थीम आपके वेबसाइट को डिज़ाइन प्रदान करती है | WordPress
पे काफी सारे थीम उपलब्ध है कुछ प्रीमियम थीम है तो कुछ फ्री है |
अपने आवश्यकता और वेबसाइट के हिसाब से Theme को चुन कर आसानी से इनस्टॉल
कर सकते हैं |
Theme इनस्टॉल करने के बाद अपने हिसाब से वेबसाइट के डिज़ाइन को Modify कर सकते हैं |
वर्डप्रेस थीम के मदद से अपने वेबसाइट के डिज़ाइन में निम्न बदलाव कर सकते हैं –
- अपने वेबसाइट के overall design को बदल सकते हैं |
- वेबसाइट के font को बदल सकते हैं |
- Color scheme
- टेम्पलेट्स
- ब्लॉग पोस्ट डिज़ाइन

WordPress Plugin इनस्टॉल करें
वर्डप्रेस plugin एक पैकेज होता है जो वेबसाइट में features, functionality or integrations
के लिए इस्तेमाल होता है |
जिस तरह का आपका वेबसाइट है जो फीचर्स की आवश्यकता है उस तरह के plugin इनस्टॉल
कर सकते हैं |
- Backup plugin
- Form builder plugin
- Security plugin
- SEO Plugin
- WooCommerce

See Also :
ssl certificate kya hai ? और यह कैसे काम करता है
Website kaise bnaye | प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाएं
website design | डिजाइनर स्टाफ के बिना वेबसाइट कैसे बनाएं
website traffic कैसे बढ़ाएं | 8 Ways to Increase Traffic to Your Website
Google adsense kya hai और कैसे काम करता है
paisa kaise kamaye | वर्डप्रेस ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका
Google Search Console | Search console क्या होता है
DNS क्या होता है और ये क्या काम करता है
free me website kaise banaye | फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये
Hosting Kaise Kharide ? होस्टिंग कैसे खरीदें
Keyword kya hai | कीवर्ड क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं
अपने नाम की वेबसाइट कैसे बनाएं | Apne Naam Ki Website Kaise Banaye
Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
Mobile se paise kaise kamaye | मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
Blog kaise banaye | ब्लॉग कैसे बनाये
e commerce website kaise banaye | ई-कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाये
Business website kaise bnaye | बिज़नेस वेबसाइट कैसे बनाएं
Blogging kya hai | ब्लॉगिंग क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
वर्डप्रेस ब्लॉग में पोस्ट कैसे लिखें | wordpress new post kaise likhe
News website kaise banaye | न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाये
Shayari Website पे शायरी लिखकर 20000 से 30000 रूपये महीना कमाएं